Happy holi

Holi Wishes in Hindi

Holi Wishes in Hindi – हिन्दी में होली की शुभकामनाएं

हमारे साथ अपने मित्रों एवं परिवार जनों को दें होली की शुभकामनाएं

रंगों का त्योहार होली – होली का त्योहार खुशियों से भरे रंगों का त्यौहार है। जिस तरह रंग किसी चित्र में सुंदरता भर देते हैं, उसी तरह होली के ये रंग जीवन में खुशियां भर देते हैं। शुभकामनाओं के संदेश के साथ आप अपने शुभचिंतकों को और भी खुशहाली भरे पल दे सकते हैं, होली की शुभकामनाएं आपके मन में उठ रहे भावनाओं को प्रकट करने एवं उसे और बेहतर तरीके से अपने चाहने वालों तक पहुंचाने का एक माध्यम बन सकता है। आप इन शुभकामना संदेश के साथ अपने मित्रों एवं परिवार जनों को इस त्यौहार के उपलक्ष में बधाई संदेश भेज सकते हैं।

1. राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार

रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार

सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार

चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !

होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

2. मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार

वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

3. गुझीया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
हैप्पी होली !!

4. . प्यार के रंग से भरो पिचकारी

स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी

ये रंग न जाने न कोई जात न बोली

सबको हो मुबारक हैप्पी होली!

5. मक्के की रोटी नींबू का अचार

सूरज की किरणें खुशियों की बहार

चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार !

6. इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगड़ पाए इन रिश्तो में प्यार की बोली
ऐ दोस्त आप सबको मुबारक हो ये होली।

7. वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!

8. फाल्गुन की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

9. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी

ये रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली

मुबारक हो आपको रंगों भरी होली!

10. रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ.

हिन्दी में ऐसे ही पोस्ट पाने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *